सरकारी दफ्तर में महिलाओं ने लगाए 'दारू के पेग', अधिकारियों की जमीन खिसकी (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 06:19 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद सेक्टर 12 आबकारी विभाग के कार्यालय पर कुछ महिलाओं ने शराब और बियर की बोतलें लेकर पहुंची और वहीं बैठ कर पेग लगाना शुरू कर दिया। महिलाओं के इस तरह के व्यवहार को देखकर अधिकारियों को भी कुछ नहीं समझ आया। दरअसल, ये महिलाएं फरीदाबाद के सेक्टर 48 के ठेके को लेकर आबकारी विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने आई थी, जिन्होंने ये तरीका अपनाया।

PunjabKesari, daru

यहां महिलाओं ने शराब पीते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकार को अपने रेवेन्यू की पड़ी है और हमारे बच्चे और पूरी फैमिली दारु के चक्कर में बर्बाद हो चुकी है। महिलाएं आबकारी विभाग के कमिश्नर को पास पहुंची तो वे आफिस से बाहर निकलने में कतरा रहे थे। लेकिन महिलाएं महिलाएं गेट के अंदर कमिश्नर साहब के पास जा पहुंची और कमिश्नर से भिड़ गई, वहीं बीच बचाव करने आई पुलिस के अधिकारियों को भी नहीं बख्शा।

PunjabKesari, protest

हालांकि बाद में लोगों ने रोती बिलखती महिलाओं को शांत कराया। जिसके बाद कमिश्नर ने काफी दबाव के बाद अधिकारियों से सलाह लेकर उक्त ठेके के ठेकेदार को नोटिस देने की बात कही। वहीं 1 हफ्ते के अंदर ठेका शिफ्ट करने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static