गुरुग्राम में GST के नाम पर 15 करोड़ की ठगी, शातिर CA चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 11:39 AM (IST)

गुरुग्राम (मोहित) : गुरुग्राम में जीएसटी में 15 करोड़ रुपये का रिफंड करने के नाम पर गड़बड़झाला करने का मामला सामने आया है। इस मामले में जीएसटी विभाग ने दो चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है जबकि इस कार्रवाई से चार्टर्ड एकाउंटेट एसोसिएशन नाराज है और उनमें भारी रोष है। जिसके बाद कई चार्टर्ड अकाउंटेंट ने गुरुग्राम के सेक्टर-32 स्थित जीएसटी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल कारोबारी के दो वकीलों द्वारा जीएसटी विभाग में लगभग 15 करोड़ का रिफंड डाला गया था। जिस पर कारोबारी को 15 से 20 दिन में यह रिफंड मिल गया था। लेकिन जीएसटी विभाग का आरोप है कि जीएसटी में गड़बड़झाला करके यह रिफंड लिया गया है और इसी को लेकर विभाग ने दो सीए को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि इस रिफंड को गलत बताते हुए एक व्यक्ति ने वित्त मंत्रालय में शिकायत की थी। वहां से विभाग को जांच करने के आदेश दिए गए थे। जांच में शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई शुरू की गई है। उसी जांच के आधार पर 2 CA के खिलाफ कार्रवाई की गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)