Panipat: ससुराल पक्ष ने तीसरी मंजिल से फेंकी बहु, शव लेने के मौके दोनों पक्षों में भिड़त... कपडे तक फाड़े
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 03:01 PM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत के राजापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, ससुराल पक्ष का दावा है कि विवाहिता खुद छत से कूदी थी। इस घटना के बाद जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और मारपीट हुई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
ससुराल पक्ष का कहना है कि राधा और उसकी बहन रजनी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिससे आहत होकर राधा ने खुद छत से छलांग लगा दी। ससुराल वालों का कहना है कि वे उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतका की पहचान ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 2 पतवारी निवासी राधा (25) के रूप में हुई है। राधा के चाचा जसपाल ने बताया कि राधा और उसकी बहन रजनी की शादी 9 मार्च 2023 को पानीपत के फरीदपुर गांव के सगे भाइयों प्रदीप और कुलदीप से हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इस मामले में पहले भी पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, जिन पर समझौते किए गए थे। राधा और रजनी, दोनों को एक-एक बेटा भी हुआ, लेकिन प्रताड़ना जारी रही।
शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे पड़ोसियों से सूचना मिली कि राधा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने राधा को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, रजनी इस घटना के बाद बेसुध है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Crime: पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में महिला से गैंगरेप, फिर ट्रैक फेंका, कटा पैर

Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल
