सोनीपत में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 06:39 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक तेज रफ्तार कार गांव ककरोई के पास अनियंत्रित होकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिर गई और कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही युवकों की पहचान में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत से गुजरने वाली पश्चिमी यमुना लिंक नहर गांव ककरोई के पास एक तेज रफ्तार वैगनआर कार में तीन युवक सवार थे। वहीं उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। आसपास के ग्रामीणों ने जब नहर में गिरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही क्रेन और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला गया

इस हादसे की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी करमजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार और युवकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है।

     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static