सोनीपत में बदमाशों ने निर्माणाधीन IIIT संस्थान को बनाया निशाना, गार्डों को बंधक बनाकर की बड़ी लूट

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 09:07 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा का सोनीपत जिला एक बार फिर अपराधियों की पहली पसंद बनता नजर आ रहा है। ताजा मामला सोनीपत के गांव किलोहद का है, जहां देर रात निर्माणाधीन ट्रिपल आईटी (IIIT) संस्थान में अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर जमकर तांडव मचाया और करीब 12 लाख रुपये की तारों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार देर रात कई हथियारबंद बदमाश निर्माणाधीन संस्थान में दाखिल हुए। बदमाशों ने सबसे पहले वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को हथियार दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी कर रहे सभी सुरक्षा गार्डों को एकत्र कर एक कमरे में बंद कर दिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए।

बदमाशों ने इसके बाद संस्थान परिसर में लगे कीमती बिजली के तार काटे और करीब 12 लाख रुपये मूल्य के तार अपने साथ ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सुरक्षा गार्डों को मुक्त कराया और उनके बयान दर्ज किए। इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत पुलिस की क्राइम ब्रांच की कई टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static