मां बेटे की मौत मामले में प्रशासन ने कब्र से निकलवाया नवजात का शव, पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 03:33 PM (IST)

रोहतक(दीपक): शहर में 27 फरवरी को प्रसव के दौरान हुई महिला व नवजात की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं प्रशासन ने नवजात के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। साथ उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि रोहतक के आजादगढ़ के रहने वाली रिशु की प्रसव के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतका के पति रणजीत सिंह ने दो अस्पतालों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। साथ ही आनन-फानन में बच्चे को दफना दिया गया। वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बंसीलाल का कहना है कि पुलिस और एफएसएल की टीम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को बाहर निकाला गया है। मामले की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static