तलाक केस में कोर्ट आया अध्यापक ने जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाया ऑर्डर, हरकतें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 06:10 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): जिला न्यायालय में एक व्यक्ति ने कटघरे में खड़े होने की बजाए जज की कुर्सी पर बैठकर कर्मचारियों को निर्देश देना शुरू कर दिया। वहीं जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वह जज की कुर्सी से खड़ा हुआ और कोर्ट रूम से बाहर निकलते समय पर दरवाजे पर कई बार लात मारते हुए विरोध जताया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया और सिविल लाइन थाने में ले जाकर मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेम विवाह करने वाला एक व्यक्ति तलाक लेने के मामले में सिरसा न्यायालय में पेशी के लिए आया था। कर्मजीत नामक यह व्यक्ति पंजाब में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। वह सुबह न्यायाधीश सलोनी की कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट रूम में सफाई कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान वह जज की सीट पर बैठ गया और कर्मचारियों को चाय-नाश्ते का प्रबंध करने का निर्देश दिया। वहीं कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वह कोर्ट रूम के दरवाजे पर आकर लात मारने लगा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस काबू कर लिया। इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा