सफाई के नाम पर जिम्मेदारों ने हड़पे 32 करोड़, 3 साल बीत जाने पर भी नहीं हुई कार्रवाई, BKS प्रवक्ता ने DG से लगाई गुहार
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 04:19 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : कोरोना काल के दौरान जिला परिषद में सफाई के नाम पर 32 करोड़ का घोटाला सामने आया था। जिसमें कई उच्च अधिकारी वह एजेंसियां शामिल थी। जिसको लेकर सरकार ने इस मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी थी। अब 3 साल बीत जाने के बाद भी विजिलेंस द्वारा इस मामले में किसी भी आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप आर्य ने एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी शत्रुजीत कपूर से मुलाकात कर इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आर्य ने बताया कि कैथल की जिला परिषद में कोरोना काल के दौरान करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ था। इसकी जांच कैथल विजिलेंस को सौंपी गई थी। तत्कालीन इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सैनी ने आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। इसको लेकर आज वह एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी शत्रुजित कपूर से मिलने आए थे। जिन्होंने इस मामले पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
आर्य ने कहा कि डीजी ने इस मामले की जांच कैथल एंटी करप्शन ब्यूरो के नए इंस्पेक्टर सूबे सिंह को सौंपी है, जो इस पूरे मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले की ईमानदारी से जांच नहीं की गई तो वह विजिलेंस कार्यालय पर ताला लगाएंगे और राज्य स्तरीय विजिलेंस कार्यालय के आगे भी धरना प्रदर्शन करेंगे।
बताते चलें कि सन् 2018-19 में कैथल जिला परिषद में ग्रामीण एरिया में सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था। जिस दौरान तत्कालीन जिला परिषद की सीईओ और एसडीओ व जेई तथा संबंधित एजेंसियों पर करोड़ों रुपए बिना कार्य के निकालने के गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद सरकार ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए इसकी जांच विजिलेंस को सौंपी थी। 3 साल बीत जाने के बाद भी विजिलेंस ने अभी तक एक भी एजेंसी व अधिकारी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
इस मामले को लेकर कैथल के विधायक लीलाराम व पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा तथा अन्य सामाजिक संगठनों ने भी सरकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। आज तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)