ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, ट्रेनों के रूट में भारी फेरबदल

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 11:46 AM (IST)

जाखल:जाखल-बठिंडा रेलमार्ग पर बरेटा एवं सदा सिंह वाला रेलवे स्टेशन पर बनाए जाने वाले अंडरब्रिज को लेकर इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में भारी फेरबदल कर दिया गया है। जी हां, 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 7 घंटों के लिए ट्रैक बंद रहेगा। रेल मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार जाखल बठिंडा के बीच बरेटा के रेलवे फाटक नंबर 170 व 171 तथा मानसा एवं सदासिंह वाला के बीच फाटक संख्या 212 पर निर्माण कार्य होना है। सुबह 9 बजकर 40 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 40 मिनट तक सात घंटे ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके अनुसार इन सात घंटों में इस रूट से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में बदलाव कर दिया गया है।

जानिए, कौन सी ट्रेन कब निकलेगी
बताया गया है कि दिल्ली से फिरोजपुर जाने वाली 54641 अप पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से जाखल तक आएगी व इसके आगे जाखल से फिरोजपुर के बीच में रद्द रहेगी। जबकि हिसार से वाया सिरसा, बठिंडा, जाखल होकर जींद तक जाने वाली 54044 पैसेंजर ट्रेन हिसार से बठिंडा तक ही चलेगी व बठिंडा से जींद के बीच में रद्द रहेगी। इसी कड़ी में फिरोजपुर से दिल्ली जाने वाली 54642 डाऊन पैसेंजर गाड़ी मानसा के सदासिंह वाला स्टेशन से दिल्ली के लिए 1 घंटा की देरी से चलेगी। जो आगे आकर जाखल में अपने समय से 1 घंटा लेट पहुंचेगी। वहीं निर्माण कार्य के कारण 14625 दिल्ली सरायरोहिल्ला से फिरोजपुर जाने वाली छिंदवाड़ा एक्सप्रेस का रूट बदलकर जाखल के बाद वाया धूरी होते हुए बठिंडा जाएगी व बरेटा, बुढलाड़ा, मानसा, मोड़ के बीच रद्द रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static