विश्वविद्यालय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में सोनीपत के खिलाड़ी ने चमकाया प्रदेश का नाम, जीता गोल्ड

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 02:11 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : ओलंपिक स्तर से लेकर खेलों के हर स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ी लगातार अपना परचम लहरा रहे हैं। सोनीपत के गांव पिनाना के रहने वाले अंकित नाम के एथलीट ने कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई आयोजित हुई विश्वविद्यालय खेलो इंडिया में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है और आज सोनीपत पहुंचने पर अंकित का गांव वालों और परिजनों ने जोरदार स्वागत किया।

अंकित ने बताया कि खेलो इंडिया के माध्यम से कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में 15 मीटर रेस में उसने गोल्ड मेडल जीता है और इसका श्रेय उन्होंने अपने परिजनों और कोच को देते हुए कहा कि आगे भी उसका इस तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा। अंकित ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति पर सरकार की तरफ से उसे अभी तक कोई भी सहायता प्राप्त नहीं हुई है। अंकित के कोच ने बताया कि देशभर से खिलाड़ी खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वहां पर पहुंचे थे और अंकित ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है और हमें उम्मीद है कि आगे भी इसका यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static