मीरी-पीरी अस्पताल में SGPC ने किया सिटी स्कैन मशीन और डायलसिस केंद्र का उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 06:00 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड): धर्मनगरी के शाहाबाद उपमंडल स्थित मीरी-पीरी अस्पताल में सिटी स्कैन अौर डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन हुआ। SGPC प्रधान कृपाल सिंह बडूंगर सहित शिरोमणि अकाली दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कृपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि मीरी पीरी मेडिकल कॉलेज में प्रतिमाह 10000 मरीज फायदा उठा रहे हैं। इसी कारण आज सिटी स्कैन अौर डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां आईसीयू वार्ड शुरू किया जाएगा। इसके अलावा आगामी 6 महीने में एम.आर.आई मशीन भी लगा दी जाएगी। 
PunjabKesari
इस अवसर पर कृपाल सिंह ने कहा कि आस्था के नाम पर डेरों के महंत युगों युगों से राजनीति करते आए हैं। उन्होंने कहा कि देश में वोट का अधिकार संविधान ने दिया है।राम रहीम मामले में अदालत ने सजा सुनाई है और आगे समस्या खड़ी न हो इस बारे सोच विचार करना चाहिए। बडूंगर ने ये भी बड़ा बयान दिया कि वोटर और धर्मगुरूओं का चोली दामन का साथ और आस्था के नाम पर राजनीती होती रहेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static