CM खट्टर की अपने जन्मदिन पर 22 जिलों को व्यायामशालाओं की सौगात(video)

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 09:56 AM (IST)

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने 65 जन्मदिन पर प्रदेशवासियों को व्यायामशालाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर पंचकूला के कनोली गांव में व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां से हरियाणा के 22 जिलों में करीब 309 व्यायामशालाओं का उद्धघाटन किया। 
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री ओपी धनखड़, विधायक ज्ञान चंद मौजूद थे। 
PunjabKesariमुख्यमंत्री ने कहा कि इन व्यायामशालाओं के माध्यम से ग्रामीण अपने आप को चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं। प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया प्रोग्राम दिया जिसको ये व्यायामशालाएं सार्थक करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी व्यायामशालाओं में एक-एक योग शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। जिसके चलते आज 180 योग शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गांव 2 एकड़ भूमि देगा वहां सरकार व्यायामशाला बनाकर देगी। 21 जून को योग दिवस पर योग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सरकार सम्मानित करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static