Rohtak : शहर में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, 6 दिन में मिले 69 केस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 03:18 PM (IST)

रोहतक: डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। जिले में अब तक मिले कुल 121 डेंगू केसों में से 69 महज पिछले छह दिन में सामने आए हैं। सोमवार को 16 केसों की पुष्टि हुई है। फिलहल मौसम मच्छरों के पनपने के अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में यह स्थिति स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ाने वाली है।

जिले में मच्छर जनित रोगों ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। पिछले छह दिनों से औसतन 11 केस रोज मिल रहे हैं। इससे पहले यह आंकडा चार से छह के आसपास बना हुआ था। सोमवार को मिले 16 केसों में से 9 केस शहरी व शेष 7 केस ग्रामीण इलाके से हैं। शहर में गढ़ी मोहल्ला, जेपी कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, जनता कॉलोनी, किला मोहल्ला में एक-एक, इंदिरा कॉलोनी में तीन केस मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में समर गोपालपुर, आंवल, काहनौर, लाहली, धामड़, सुंदरपुर, पाकस्मा का एक-एक केस शामिल है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static