निर्दलीय MLA बलराज कुंडू ने किया अपनी पार्टी का ऐलान, रखा ये नाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 01:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा को आज एक और नई पॉलिटिकल पार्टी मिल गई। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अपनी नई पार्टी का हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) ऐलान कर दिया। इससे पहले कुंडू जनवरी में पदयात्रा निकालकर लोगों से नई पार्टी को लेकर रायशुमारी कर चुके हैं।

PunjabKesari

बता दें कि यह यात्रा नारनौल के नांगल चौधरी से 26 जनवरी को कुंडू ने शुरू की थी। इस दौरान वह पदयात्रा के जरिए 90 विधानसभा में पहुंचे थे। कुंडू ने दावा किया है कि हरियाणा में उनकी नई पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर आएगी।

खट्‌टर सरकार से 2020 में लिया था समर्थन वापस

2019 में विधानसभा चुनाव के बाद निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने खट्‌टर सरकार को समर्थन दिया था, लेकिन एक साल बाद ही 2020 में ही वापस लेने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से वह लगातार हरियाणा और केंद्र सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर हमलावर दिखाई देते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static