दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 10:53 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान अब लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। कहा कि संगठन उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ाएगा तो जनता के अनुरूप चुनाव लड़कर क्षेत्र का विकास करवाएंगे। भाजपा से ही लोकसभा की टिकट नहीं मिली तो विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा।
विधायक सोमबीर सांगवान शनिवार को दादरी की अनाजमंडी में बाजरा खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों के अलावा मंडी आढतियों से भी चर्चा की। साथ ही अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया सुचारू करने के निर्देश दिए। विधायक ने माना कि बाजरा खरीद प्रक्रिया ढीली है और उठान कम हो रहा है। जिसके चलते किसानों को परेशानियां हो रही हैं।
विपक्षियों द्वारा सोमबीर सांगवान के हलके में गैरहाजरी का जवाब देते हुए कहा कि हलके से बाहर रहते हुए सरकार के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ का बजट लेकर आया। सरकार व आला अधिकारियों से चंडीगढ़ में रहकर अनेक परियोजनाओं के लिए बजट मंजूर करवाया है। आने वाले समय में यह क्षेत्र विकास के मामले में अग्रणी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)