''मेरे कहने से नहीं करेंगे काम तो करवा देंगे ट्रांसफर'', निर्दलीय विधायक राजेश जून की अधिकारियों को दो टूक
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 10:12 AM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ से निर्दलीय विधायक राजेश जून बहादुरगढ़ प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के दीवाली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान राजेश जून ने अधिकारियों को साफ-साफ सीधे शब्दों में चेतावनी दे दी है। दरअसल ये चेतावनी उनकी बात न मानने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है।
राजेश जून का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन्हें खुले रूप से अपने हिसाब से अधिकारी बदलवाने की छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि या तो अधिकारी उनके कहने अनुसार काम करेंगे नहीं तो उनसे पूछ लेंगे की दूसरी कौन सी जगह जाना है, वहां ट्रांसफर करवा देंगे। राजेश जून ये भी कहते हैं कि हाल फिलहाल अधिकारी उनके कहे अनुसार काम कर भी रहे हैं।
बता दें कि राजेश जून बहादुरगढ़ से भाजपा उम्मीदवार दिनेश कौशिक को हराकर निर्दलीय विधायक बने हैं। विधायक बनते ही उन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन भी दे दिया, जिसके बदले में उन्होंने मुख्यमंत्री से हल्के के विकास करवाने की मांग ही की है। राजेश जून का कहना है कि हल्के में सडकों का जो काम शुरू हुआ है वो उनके कहने से ही हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)