रोहतक और बड़ौत में खोले जाएंगे ये खास केंद्र, केंद्रीय मंत्री बोले-हरियाणा में विस्तार करेगी उनकी पार्टी

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 12:10 PM (IST)

रोहतक: केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि देश में दो कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। इनमें एक जाट शिक्षण संस्थान रोहतक में तो दूसरा यूपी के बड़ौत में खुलेगा। बुधवार को दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती पर रोहतक में उन्होंने यह घोषणा की। वह यहां जाट शिक्षण संस्थान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन केंद्रों में युवाओं को आधुनिक तकनीक, विशेषकर एआई समेत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे न केवल क्षेत्र के युवाओं का कौशल विकास होगा बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के निवेश से रोजगार में भी वृद्धि होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static