भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है: बीएल वर्मा
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 09:53 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा से जाकर अमेरिका में सफल व्यवसाय करने वाले अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी ने भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास बी.एल.वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका से सीखना चाहिए। आज अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित है। यहां तक कि अमेरिका में खाद्य पदार्थों के रेट भी 40 से 60 प्रतिशत बढ़े हैं, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है।
उन्होंने पूरे विश्व में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना के केस बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। अमेरिका में भी कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या लाखों में है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए भारत सहित पूरे विश्व के लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात 18 घंटे काम कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में देश के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों को पूरा विश्व याद रखेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा ने कहा कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री भी केवल 4 - 5 घंटे की नींद लेते हैं। वह खुद भी चार घंटे की नींद लेते हैं। उन्होंने कहा कि देश का विकास एवं जनता की सेवा यही प्रधान मंत्री की प्रेरणा है। नरेंद्र जोशी ने केंद्रीय मंत्री को अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त