भारतीय सेना के लांस नायक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने बुरी तरह कुचला
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:31 PM (IST)
पलवल : पलवल में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के लांस नायक सुनील बैंसला की मौत हो गई। घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरजन का नंगला के समीप हुई। सुनील कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आए थे और शाम को बुलेट बाइक लेकर निकले थे। परिजनों को रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है।
घायल को तत्काल जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन और स्थानीय लोग बताते हैं कि तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर हसनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलावस्था व सड़क के सबूतों का रिकॉर्ड किया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मृतक के चचेरे भाई सतीश बैंसला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि टीम फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे से परिजन गहरे सदमे में हैं।
हाल ही में आया था छुट्टी
परिजनों ने बताया कि सुनील की सेना में तैनाती पंचगांव थी और परिवार के अनुसार वह हाल ही में छुट्टी पर घर आकर अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना संबंधी कोई सूचना या सीसीटीवी फुटेज हो तो मार्गदर्शन के लिए थाने में संपर्क करें, ताकि दोषी को पकड़ा जा सके और परिवार को न्याय मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)