भारतीय खाप महासम्मेलन का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे खाप प्रधान
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 03:58 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिले के कंडेला गांव स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर आज भारतीय खाप महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस महासम्मेलन का आयोजन कंडेला खाप द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि इस महापंचायत में खाप पंचायतें व प्रधान देशभर से पहुँच रहे हैं। माना रहा है कि आज की पंचायत में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस महासम्मेलन पर पूरे प्रदेश की नजर है। इस ऐतिहासिक चबूतरे पर सैकड़ों की संख्या में खाप प्रधान पहुँच रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)