बेखौफ ड्रग्स पार्टी में जश्न के बीच अचानक हुई पुलिस की एंट्री, अरावली पर्वत पर किया था आयोजन

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 05:29 PM (IST)

सोहना(सतीश): भोंडसी एसीपी ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 65 पुलिस थाना व सेक्टर 39 व 40 क्राइम टीमों के साथ मिलकर रायसीना की अरावली पहाड़ी पर सिथित फार्म हाउस A-58 पर छापेमारी करते हुए मौके से पार्टी आयोजित कराने वाले एक युवक को काबू करते हुए भारी सँख्या में अंग्रेजी शराब,बियर व चरस बरामद की है।आरोपी युवक के खिलाफ भोंडसी थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 रअसल डीसीपी गुरुग्राम को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि भोंडसी पुलिस थाना के रायसीना इलाके की अरावली पहाड़ी पर सिथित फार्म हाउस नबर A-58 पर अवैध रूप से एक पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।

जहां पर तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है.जहाँ पर कुछ युवक युवतियां नशे में डीजे की धुन पर झूम रहे है। पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए फार्म हाउस के अंदर रेड करने की कमान एसीपी भोंडसी को सौपी गई। इस दौरान पार्टी को आयोजित कराने वाले आनंद उर्फ एंडी निवासी वैशाली गाजियाबाद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार करते हुए मौके से 101 बियर की बोतल,23 अंग्रेजी शराब की बोतल व 130 ग्राम चरस बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ भोंडसी पुलिस थाना में  NDPS एक्ट, आबकारी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

बता दें की भोंडसी थाना के रायसीना अरावली की पहाड़ी में दर्जनों फार्म हाउस बने हुए है, जिन फार्म हाउसों के अंदर अवैध रूप से ड्रग्स पार्टी,रेव पार्टी सरेआम स्थानीय पुलिस के साथ मिली भगत करके आयोजित की जाती रही है। 

 उक्त पार्टियां होने का मामला जैसे ही डीसीपी हितेश यादव के संज्ञान में आया वैसे ही पार्टी आयोजित करने वाले फार्म हाउसों पर शिकंजा कसा जा रहा है ओर एक सप्ताह के अंदर दो फार्म हाउसों पर कार्यवाही भी की गई है। देखने वाली बात यह होगी कि नए साल पर अरावली की पहाड़ी पर आयोजित की जाने वाली पार्टियों पर डीसीपी साहब नकेल कसने में कितने कामयाब हो पाते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static