Haryana के रेल यात्री ध्यान दें: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, वरना झेलने पड़ेगी भारी परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:30 AM (IST)

डेस्कः उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में भारी बारिश के कारण कठुआ-माधोपुर (पंजाब) रेल सेक्शन में स्थित ब्रिज संख्या-17 में तकनीकी खराबी आ गई है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे प्रशासन ने हरियाणा से होकर गुजरने वाली चार प्रमुख ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है, जबकि कई अन्य ट्रेनों की सेवाएं आंशिक रूप से सीमित की गई हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ब्रिज की निगरानी और मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से अवश्य प्राप्त करें।

पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनें
 
14661- बाड़मेर से जम्मूतवी
14662- जम्मूतवी से बाड़मेर
19107- भावनगर टर्मिनस से शहीद कप्तान तुषार महाजन
19108- शहीद कप्तान तुषार महाजन से भावनगर टर्मिनस

आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें

19027- बांद्रा टर्मिनस से लुधियाना तक
19028- लुधियाना से बांद्रा टर्मिनस तक
19415- साबरमती से अमृतसर तक
19416- अमृतसर से साबरमती तक
14803- भगत की कोठी से पठानकोट तक
14804- पठानकोट से भगत की कोठी तक
19223- साबरमती से फिरोजपुर कैंट तक

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच करने की पुनः अपील की है और आश्वस्त किया है कि तकनीकी समस्या को शीघ्र दूर करने के प्रयास तेज़ी से जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static