Special Trains: इस बार रेल टिकट में नहीं आएगी वेटिंग!, दिवाली और छठ पर रेलवे चलाएगा 12000 स्पेशल ट्रेनें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 06:34 PM (IST)

डेस्कः देश में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। त्योहारों के चलते बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को जाने के लिए ट्रेन और बस की बुकिंग कर रहे हैं। ताकि लोग आराम और सुरक्षा के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकें, भारतीय रेलवे ने 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।
पिछले साल की तुलना में 4,500 ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान 7,500 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। इस बार भारतीय रेलवे ने अपनी क्षमता बढ़ाकर लगभग 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा है, जो कि पिछले साल से 4,500 ज्यादा हैं।
भीड़भाड़ वाले रूटों पर विशेष ध्यान
दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े मेट्रो शहरों से उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। इस कारण इन मार्गों पर ट्रेन में भारी भीड़ देखने को मिलती है। रेलवे ने इसी भीड़ को देखते हुए इस साल ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ट्रेनें संचालित होंगी
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंडियन रेलवे ने अब तक 10,000 स्पेशल ट्रेनों की अधिसूचना जारी कर दी है। इन ट्रेनों में से 150 पूरी तरह से अनारक्षित कैटेगरी की होंगी, जिन्हें अंतिम समय में चलाया जाएगा। ये सभी स्पेशल ट्रेनें 1 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों की आवाजाही सुगम हो सके।