तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने की सन्यास लेने की घोषणा, T-20 वर्ल्ड कप जीतने में निभाई थी अहम भूमिका

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 04:09 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 में जिस खिलाड़ी ने टी 20 वर्ल्ड कप जिताया था, आज उस खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। साल 2007 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी 20 वर्ल्ड कप जीता था और उस वर्ल्ड कप के हीरो हरियाणा के रोहतक के जोगिंदर शर्मा थे जो तेज गेंदबाज थे। 

PunjabKesari

हरियाणा पुलिस में DSP के पद पर सेवाएं दे रहे है जोगिंदर शर्मा

बता दें कि जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए चार एक दिवसीय और चार टी 20 मैच खेले हैं। खास बात यह है कि उन्होंने चारों टी 20 मैच वर्ल्ड कप में ही खेले। भारत के लिए तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने एक दिवसीय मैचों में 2004 में डेब्यू किया था और 2007 में आखिरी एक दिवसीय मुकाबला खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ जब भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था तो आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा ही करवा रहे थे। आजकल वह अपनी सेवाएं हरियाणा पुलिस में बतौर डीएसपी के पद पर दे रहे हैं और अंबाला में तैनात है। जोगिंदर शर्मा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जरूर थे, लेकिन समय-समय पर उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा जरूर लिया। आज उन्होंने अपने सन्यास की घोषणा करते अपने सफर के साथियों मां, बड़े भाई, कोच टीचर और टीम मेट्स का धन्यवाद किया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static