भारत की महिला पहलवानों ने किया निराश, अंशु मालिक हुई ओलिंपिक से बाहर
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 10:29 AM (IST)

डेस्क: टोक्यो ओलिंपिक की रेसलिंग मैट पर भारत के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महिलाओं के 57 केजी कैटेगरी में भारत की अंशु मलिक रेपेचेज राउंड में रूस की पहलवान वैलेरिया से हार गईं। मुकाबले के पहले राउंड में रूस की पहलवान वैलेरिया ने 1-0 की बढ़त ले ली थी लेकिन इसके बाद दूसरे राउंड की शुरुआत भारत की अंशु मलिक ने जोरदार की।
उन्होंने मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया, लेकिन इसे बढ़त में तब्दील नहीं कर सकीं, जबकि रूसी पहलवान ने वही काम शानदार ढंग से किया और अंशु मलिक को चित कर 4 अंक की लीड ले ली। नतीजा ये हुआ कि भारतीय पहलवान का रेपेचेज राउंड के रास्ते पदक जीतने का सपना टूट गया।