इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने मौजूदा सरकार पर कसा तंज, बीजेपी को लेकर कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 05:00 PM (IST)

गोहाना(सुनील): इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि लुटेरी सरकार को बदलने की जरूरत है। इसलिए उन्होंने लोगों को एकजुट होकर इनेलो का समर्थन करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि जो किसी कारण वश पार्टी छोड़कर और सत्ता का सुख भोगने के लालच में चले गए आज वे सभी दुखी है।
तीसरे मोर्चे का गठन के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर आना होगा
बता दें कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा आज गोहाना पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार से सभी राजनीतिक दल दुखी है। इसलिए उन्हें एक मंच पर आना होगा। उन्होंने जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों पर भी बोलते हुए कहा इस सरकार ने किसी के लिए कुछ भी नहीं किया। इस सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है।
इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 7500 किया जाएगा
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा रोहतक सोनीपत को अपना गढ़ बताए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे लोगों को बताएं कि जब उनकी सरकार थी तो जनता का कितना पैसा लुटा सब क्लियक हो जाएगा। ओपी चौटाला ने कहा कुछ लोग सपना देख रहे थे वो तो जेल से बाहर नहीं आएंगे तो उनकी मौत जेल में हो जाएगी, लेकिन देख लो वो जीवित है और आप सभी के बीच में खड़े है। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन 75 सौ रुपए की जाएगी। साथ ही इसके अलावा हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा देने का भी काम किया जाएगा और जब तक हर बच्चों को नौकरी नहीं मिलेगी। उनको 21 सो रुपए भत्ता दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)