सुनारिया जेल में भिड़े बंदी, चम्मच को हथियार बना किया हमला...बस इतनी सी बात पर हुआ था झगड़ा
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 12:01 PM (IST)
रोहतक: सुनारिया जेल की बैरक में टीवी देखने को लेकर चार बंदियों ने तीन अन्य को पीट-पीटकर घायल कर दिया। साथ ही, चम्मच को हथियार बनाकर सोनीपत के मुरथल निवासी बंदी सुमित उर्फ मोटा को घायल कर दिया। उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया है। इस संंबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।पुलिस को दी शिकायत में सुमित उर्फ मोटा ने बताया कि वह हाल में रोहतक के पाड़ा मोहल्ला स्थित चुगान वाली माता के मंदिर के पास रहता है। चोरी के केस में सुनारिया जेल की बैरक नंबर सात के कमरा नंबर एक में बंद है।
19 जनवरी की शाम करीब सात बजे साथी बंदी रोहतक के फतेहपुरी कॉलोनी निवासी विशाल व रोहतक के गांधी कैंप के पटेल नगर निवासी सुलेख उर्फ शूटर के साथ बैरक में टीवी देख रहा था। तभी रोहतक के मोखरा निवासी साहिल उर्फ काला आया और जगह पर बैठने को लेकर झगड़ा करने लगा।
जब उसने गाली-गलौज का विरोध किया तो मारपीट की। वह उठकर जाने लगा तो साहिल ने अपने साथियों रोहतक के बाबरा मोहल्ला निवासी रितिक उर्फ सफेदा, रोहतक के खरक जाटान निवासी संदीप उर्फ मोगली व सोनीपत जिले के जागसी निवासी संदीप उर्फ मोनू के साथ मिलकर रास्ता रोक लिया।
आरोपी साहिल ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार किया। उसके साथियों ने विशाल व सुलेख के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने जमकर लात-घूसों से जमकर पीटा। किसी तरह अन्य कैदी व बंदियों ने उन्हें छुड़वाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घायलों को जेल के अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे पीजीआईएमएस भेज दिया गया।