रेवाड़ी में मासूम से दुष्कर्म: आरोपी कंजक को भोजन कराने के बहाने ले गया था साथ, गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 03:00 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र) : रेवाड़ी जिले में सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग आरोपी बच्ची को कंजक को भोजन कराने के बहाने अपने साथ लेकर गया और फिर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के शिव नगर स्थित पार्ट-2 में किराए पर रहने वाले एक परिवार की सात साल की बच्ची मंगलवार को घर पर थी। तभी पास में ही कबाड़े का काम करने वाला 16 साल का नाबालिग आरोपी उसे यह कहते हुए घर से ले गया कि कंजक को भोजन कराना है। आरोपी ने घर ले जाते ही उसका मुंह दबा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है और वह पीड़ित बच्ची के घर के पास ही अपने जीजा के साथ रहता है। जीजा ने वहां पर कबाड़ी की दुकान की हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)