पानीपत के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखे शवों में पड़ रहे कीड़े

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 01:03 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह की हालत काफी चिंताजनक है। जिसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा। शव गृह के अंदर रखे हुए डीप फ्रीजर  पानी फेंकते हैं जिसके कारण लाशें खराब हो रही है उनके अंदर कीड़े पड़ रहे हैं। हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रिडेंट ने माना कि डीप फ्रीजर खराब थे लेकिन इसे कितने तापमान में रखना चाहिए उन्हें इस बात के बारे में नही मालूम है।
PunjabKesari
हर इंसान चाहता हैं कि मरने के बाद जब भगवान के घर जाऊ तो शांति से रुखसत हूं। लेकिन बड़े ही आश्चर्य और दुख की बात है कि पानीपत का सामान्य हॉस्पिटल जीवित  मरीज की देखभाल तो दूर, मरे हुए इंसानों की भी हालत को बद से बदतर कर रहा है। 
PunjabKesari
इस मामले में मेडिकल सुप्रिडेंट का कहना है कि जो लाशें सड़ी है वो बहुत पुरानी है। जल्द ही सभी डीप फ्रीजर ठीक करा दिए जाएंगे। बता दें कि जो डीप फ्रीजर चल रहे हैं वह नाममात्र के लिए दिखावा है। ना तो वहां पर एक सा टेंपरेचर है और ना ही वह ठीक से काम कर रहे हैं। जिसके कारण लाशों के अंदर पानी भर जाता है और वह सड़ जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static