पानी के सैम्पलों की लगातार जांच के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 08:10 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पानी के सैंपलों को लगातार जांचते रहें क्योंकि इन दिनों में वैक्टर जनित व पानी से होने वाली बीमारियों का भय बना रहता है। इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना चाहिए। 

मंत्री ने कहा कि वर्षा का मौसम आने वाला है और बरसात से पहले-पहले बाढ़ नियंत्रित कार्य और सीवरेज की सफाई को सुनिश्चित किया जाए, ताकि बरसातों में जल-भराव की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जितने भी इनलेड चैनल व टैंक हैं उनकी नियमित रूप से सफाई करवाएं और ढककर रखें क्योंकि  इससे पानी की बचत भी होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static