दिवंगत जेल वार्डर की धर्मपत्नी को सौंपा 50 लाख का बीमा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 03:36 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): महानिदेशक कारागार, हरियाणा श्री मोहम्मद अकील ने मंगलवार को यहां अपने कार्यालय में सोनीपत के नहरी गांव निवासी जेल वार्डर स्वर्गीय श्री राजेंद्र की धर्मपत्नी श्रीमती कविता को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह आर्थिक सहायता राशि एचडीएफसी बैंक के साथ किए एक समझौते के तहत प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री अकील ने परिजनों से आग्रह किया कि वे स्वर्गीय श्री राजेंद्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें यही दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जेल विभाग द्वारा अपनी कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जेल विभाग में दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए श्री राजेंद्र को लंबे समय तक याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कर्तव्य की कठिन प्रकृति को ध्यान में रखते हुए जेल विभाग ने अपने कर्मियों के कल्याण के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसी के तहत, बैंक के साथ हुए समझौते के अंतर्गत आकस्मिक मृत्यु बीमा कवर के तहत मृतक के आश्रित को वित्तीय सहायता दी जाती है। इस अवसर पर एचडीएफसी के नोडल अधिकारी श्री विपिन, श्री रितेश जिंदल सहित स्वर्गीय श्री राजेंद्र के परिजन भी उपस्थित थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास