धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के श्री जयराम विद्यापीठ में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, की गई बजरंगबली की पूजा

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 04:54 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : देशभर में फैली विश्व विख्यात संस्था जयराम विद्यापीठ में संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी व केडीबी सी.ई.ओ अखिल पिलानी ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर भूमि पूजन किया व खूंटा गाड़ा। इस दौरान संतों के सानिध्य में बजरंगबली की पूजा हुई ताकि महोत्सव शांतिप्रिय और ठीक तरीके से संपन्न हो। 

जयराम विद्यापीठ के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि आज भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना करके अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम की आरम्भिक शुरुआत की गई है। आगामी 20 दिसंबर को सामूहिक विवाह समारोह होगा। जिसमें जरूरतमंद परिवार की कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। अगले दिन 21 दिसम्बर को जयराम विद्यापीठ में हास्य कवि सम्मेलन भी होगा। जिसमें देशभर के विश्व प्रसिद्ध हास्य कवि अपनी कविताओं से श्रोताओं के मनोरंजन करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static