अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: हरियाणा में इन महिलाओं को दिए जाएंगे प्रशंसा पत्र एवं आवार्ड, देखिए लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 01:16 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने  प्रदेश स्तरीय अवार्डों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में 29 महिलाओं को अवार्ड तथा 9 महिलाओं को राज्य स्तरीय समारोह में  प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे महिला दिवस को लेकर 8 मार्च को राज्य स्तरीय समारोह चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पर होगा और जिला स्तरीय भी इसे मनाया जाएहा। इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 


इन्हें मिलेंगे प्रशंसा पत्र एवं आवार्ड

  • इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड से सम्मानित होंगी हिसार उपायुक्त डा प्रियंका सोनी व एमडीयू रोहतक से प्रोफेसर सुमेधा धानी (संयुक्त अवार्ड की स्थिति में प्रत्येक को 75000 रूपए राशि)
  • कल्पना चावला शौर्य अवार्ड मिलेगा रेवाडी की आशा को (एक लाख रूपए की राशि)
  • लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा रेवाडी वासी भागवती देवी को (51 हजार रूपए की राशि)
  • खेल क्षेत्र श्रेणी में 9 खिलाडियों को मिलेगा अवार्ड (प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि) तथा एक को मिलेगा प्रशंसा पत्र 
  • चरखी दादरी निवासी सोनू कुमारी, पानीपत निवासी तनुजा देवी, झज्जर निवासी प्रीति, भिवानी निवासी ऐश्वर्या, हिसार निवासी सोनिका, हिसार निवासी पूनम, जींद निवासी विकास राणा, रोहतक निवासी रामरती, रोहतक निवासी स्वीटी को मिलेगा अवार्ड
  • कैथल निवासी सविता मलिक को मिलेगा प्रशंसा पत्र
  • सरकारी कर्मचारी श्रेणी में 2 कर्मचारियों को अवार्ड (प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि)  तथा 5 को मिलेगा प्रशंसा पत्र
  • सोनीपत निवासी स्नेह लता व जींद निवासी एएसआई रेणू चाहर को मिलेगा अवार्ड
  • फतेहाबाद निवासी स्नेह लता, पंचकूला निवासी इंदू बाला, राजकुमारी, इंस्पेक्टर राजेश कुमारी, रितु कालरा को मिलेगा प्रशंसा पत्र 
  • समाज सेवा श्रेणी में तीन महिलाओं को मिलेगा अवार्ड (प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि) तथा तीन को प्रशंसा पत्र
  • कैथल निवासी सुमन देवी व अंजु कुंडू, रेवाडी निवासी विजय कुमारी को मिलेगा अवार्ड
  • कुरूक्षेत्र निवासी मोनिका शर्मा, चरखी दादरी निवासी संतरा देवी व जीरकपुर निवासी अल्का शर्मा को मिलेगा प्रशंसा पत्र
  • 7महिला उद्यमी श्रेणी में 2 महिलाओं को मिलेगा अवार्ड (प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि) 
  • गुरूग्राम से हर्शिता गोयल व संतोश राठौर को मिलेगा अवार्ड
  • आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रेणी में 9 महिलाओं को मिलेगा अवार्ड (प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि) 
  • कैथल निवासी सुमन, जींद निवासी रीना, यमुनानगर निवासी अनीता देवी, कुरूक्षेत्र निवासी मनदीप, पलवल निवासी रेणू सरौत, करनाल निवासी अनीता, गुरूग्राम निवासी पूनम, कैथल निवासी सुमित्रा देवी तथा पानीपत निवासी ज्योति देवी को मिलेगा अवार्ड



    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static