IPS Y Puran Kumar Suicide: IPS पूरन कुमार के सुसाइड के समय कौन था घर में? जानिए परिवार में कौन-कौन हैं
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:51 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उनके सुसाइड करने की खबर ने हरियाणा पुलिस से लेकर राज्य सरकार तक में हड़कंप मच गया। तत्काल करीब 11 थानों की पुलिस और तमाम आला-अफसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल जांच जारी है, सुसाइड के कारणों का पता किया जा रहा है। अभी तक कोई ठोस वजह का पता नहीं चला है।
दरअसल, IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने का शव मंगलवार दोपहर उनके सरकारी आवास चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित घर में मिला है। अफसर ने साउंड प्रूफ गन से खुद को गोली मारी थी। उनका शव घर के बेसमेंट में खून में लथपथ पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि उस वक्त घर पर उनकी छोटी बेटी थी, जिसने बाद में इसके बारे में पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और जांच में मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं उनकी मौत की वजह को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
बता दें IPS वाई पूरन कुमार अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर 11 की जिस 116 नंबर कोठी में रहते थे। उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार भी आईएएस हैं। वह हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग की सचिव हैं। वर्तमान में अमनीत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान डेलीगेशन में शामिल हैं। इसके अलावा उनकी दो बेटियों में से बड़ी बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं। जबकि उनकी छोटी बेटी उनके साथ चंडीगढ़ में रहती हैं। बताया जाता है कि जिस वक्त आईएएस पूरन कुमार ने सुसाइड किया उस दौरान घर में छोट बेटी थीं।
7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे IPS वाई पूरन
बता दें IPS वाई पूरन कुमार मूल रूप से वह आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे। वर्तमना में वह रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में IG के तौर पर तैनात थे। IPS वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा पुलिस के सीनियर अधिकारी थे। बताया जाता है कि वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे। हालांकि अभी हरियाणा पुलिस से उनकी छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।