रोड पर लगाए गार्टर को हटवा रहा था बिल्डर, मजदूर पर गिरा, मौत के बाद परिजनों का हंगामा, लगाया जाम

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 09:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव धुनेला में फ्लॉवर वैली सेंट्रल पार्क सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर लगाए गए लोहे के गार्टर को हटाने के दौरान एक गार्टर का बड़ा हिस्सा मजदूर पर गिर गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मजदूरों व मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा और जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही भोंडसी थाने के साथ-साथ आसपास थानों की पुलिस व एसीपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने हंगामा कर रहे मजदूरों को शांत कराया। मजदूरों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने जब कार्रवाई का आश्वासन दिया तो मजदूरों ने शव को उठाने दिया और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि बाद में मृतक के परिजनों ने बिल्डर और ठेकेदार से समझौता कर लिया और मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई न करने की बात कही। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

भोंडसी थाना प्रभारी के मुताबिक, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उन्हें सूचना मिली थी कि फ्लॉवर वैली सेंट्रल पार्क सोसाइटी में एक मजदूर पर गार्टर गिरने से उसकी मौत हो गई जिसके बाद मजदूरों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। मृतक की पहचान मूल रूप से नूंह के गांव राहुका के रहने वाले 26 वर्षीय जुनैद खान के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, सोसाइटी की सड़क पर बिल्डर द्वारा ब्यूटीफिकेशन के नाम पर गार्टर लगाकर छत बनाई जा रही थी। अवैध रूप से लोहे के गार्टर लगाए हुए थे। बताया जा रहा है कि यहां के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ केस किया था जिसके बाद यह गार्टर हटाए जा रहे थे। जब वेल्डिंग के जरिए इन गार्टर को काटकर क्रेन की मदद से हटाया जा रहा था तो उस दौरान जिस क्रेन से गार्टर को उठाया जा रहा था उस क्रेन की तार टूट गई और गार्टर मजदूर पर जा गिरा जिसके बाद वह उपर से नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मजदूरों ने सुरक्षा में लापरवाही को लेकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा करते हुए रोड जाम लगा दिया जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगा रहे लोगों को समझाया, लेकिन परिजन बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मजदूरों ने जाम खोल दिया।

 

वहीं, मृतक के परिजनों ने बिल्डर और ठेकेदार पक्ष से बात की तो दोनों पक्षों में कार्रवाई न करने को लेकर समझौता हो गया। पुलिस की मानें तो बिल्डर द्वारा मृतक जुनैद खान के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 14 लाख रुपए देने की बात कही जिस पर परिजनों ने कोई भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में परिजनों ने कोई भी शिकायत देने से इंकार कर दिया जिसके कारण कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static