सदन में गर्माया पतंजलि को दी गई जमीन का मुद्दा, वेल में पहुंचे कांग्रेस विधायक

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 01:51 PM (IST)

चंडीगढ़:आज हरियाणा विधानसभा सदन की कार्रवाई शोरगुल व हंगामेदार रही। जिसके कारण सदन की कार्रवाई कई बार स्थगित भी हुई। सदन में स्‍वामी रामदेव की पतंजलि का मुद्दा गर्माया। कांग्रेस के एक विधायक ने कहा कि स्‍वामी रामदेव भाजपा के पिट्ठू हैं। इस पर जबरदस्त हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन के वैल में आ गए। 

इसके बाद हर्बल फॉरेस्ट के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा हाे गया। कांग्रेस विधायक करण दलाल ने पतंजलि को जमीन दिए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें किस कानून के तहत जमीन दी गई। बता दें कि मोरनी हिल्स में कई हजार एकड़ जमीन को लेकर वन विभाग और पतंजलि के बीच करार हुआ है। जिसके तहत मोरनी हिल्स में पतंजलि संस्थान की मदद से एक हर्बल फॉरेस्ट बनाया जाएगा। इस करार पर विरोधी लगातार विरोध जता रहे हैं और उन्होंने सरकार पर पतंजलि को ये जमीन दिए जाने को लेकर सरकार को कई बार घेरा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static