जल्दबाजी में किसानों पर धारा 307 लगाना गलत, लाठी-गोली से नहीं चलती सरकार- BHUPENDER SINGH HOODA(VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 04:06 PM (IST)
गेहूं की खरीद शुरु होते ही अनाज मंडियों में नेताओँ का पहुँचना भी शुरु हो गया है...तमाम नेतागण अनाज मंडियों में पहुँच फसल खरीद का जायजा ले रहे हैं...इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में पहुँचे...मंडी में पहुँचने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार का 1 अप्रैल से गेहूं खरीदने का दावा खोखला साबित हो रहा हैं....उन्होंने कहा कि फसल बेचने के 48 घंटे बाद भी किसानों की पेमेंट नहीं आई है...