शॉपिंग व खान-पान के शौकीन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना जग्गी सिटी सेंटर, खींचे चले आते हैं लोग
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 03:01 PM (IST)

अंबाला (बलराम) : नेशनल हाईवे पर स्थित जग्गी सिटी सेंटर इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विशेषकर महिलाओं व बच्चों में खान-पान और शॉपिंग का क्रेज बढऩे से जग्गी सिटी सेंटर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
जग्गी सिटी सेंटर अंबाला शहर और छावनी के बीच स्थित होने के कारण स्थानीय निवासियों और नेशनल हाईवे पर स्थित होने के कारण आने-जाने वाले बाहरी लोगों को आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। इसका मुख्य कारण है कि लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन, देश-विदेश के प्रसिद्ध ब्रांडों के सामान और मनोरंजन के साधन मिल जाता है।
इस संबंध में जग्गी सिटी सेंटर के संचालक सर्वजोत सिंह जग्गी का कहना है कि उन्हें लोगों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। जग्गी सिटी सेंटर की विशेषताओं की बात करें तो यहां पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान होने के अलावा स्वच्छ शौचालय, बच्चों के खेलने के लिए पर्याप्त जगह और फूडिंग एंड लाइफस्टाइल से संबंधित तमाम बड़े ब्रांड का हर सामान उपलब्ध है।
जग्गी सेंटर न केवल नेशनल हाईवे से गुजर रहे परिवारों को रुककर कुछ समय यहां बिताने के लिए विवश करता है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी परिवार समेत बार-बार अपने आकर्षण से खींच लाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)