लापरवाही की भेंट चढ़ा जयपुर-दिल्ली फ्लाईओवर, यातायात प्रभावित (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 01:49 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): चुनाव का दौर चल रहा है और पार्टियां अपने बैनर तले अपने विकास कार्यों का बखान कर रही हैं। कुछ विकास कार्य ऐसे होते हैं, जिनके बखान कर पार्टी वोट जुटाने में लगी हुई है। मगर कुछ कमी है ऐसी हैं जो छुपाए नहीं छुप रही है। एक ऐसा ही मामला गुरुग्राम हीरो होंडा चौक का सामने आया है, जिसमें जयपुर-दिल्ली फ्लाईओवर पर 4 फुट का गड्ढा हो गया है। जिसकी वजह से रोजाना काफी समय तक लंबा जाम लगा रहता है।

बता दें  इन गड्ढों  के  कारण गाड़ियों के टायरों के निशान है, जिससे साफ पता लग रहा है कि गड्ढों की वजह से कई बार गाड़ियां अनबैलेंस होकर फिसल गई होंगी। लेकिन आज तक किसी भी गाड़ियों की कोई भी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना नहीं मिल पाई है। पिछले साल जून में भी इस तरह का ही गड्ढा इसी फ्लाईओवर  पर भी हुआ था मगर उस गड्ढे की चौड़ाई कम थी।

फ्लाईओवर का टूटना साफ करता है कि हरियाणा सरकार के दावे और वादे दोनों ही इस गड्ढे की तरह कमजोर और खोखले है। फ्लाईओवर अगर ऐसे ही रहा तो कोई भी बड़ा हादसा होने से नहीं रोक पाएगा। देखते है सरकार अब कब तक अस फ्लाईओवर को सही करवाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static