रेप केस में दोषी करार हुआ जलेबी बाबा, महिलाओं के साथ 120 अश्लील वीडियो आए थे सामने
punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 10:03 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): जलेबी बाबा के नाम से चर्चित अमरपुरी उर्फ बिल्लू को फतेहाबाद जिला कोर्ट ने रेप का दोषी करार दिया है। दो दिन बाद बाबा को सजा सुनाई जाएगी। दरअसल बाबा पर नाबालिग लड़कियों व अपनी भक्त महिलाओं के साथ रेप करने के घिनौने आरोप लगे थे। बता दें कि अमरपुरी उर्फ बिल्लू रेप कांड न सिर्फ हरियाणा बल्कि देश भर में चर्चा का विषय बन गया था।
बाबा बनने से पहले जलेबी की रेहड़ी लगाता था आरोपी
बता दें कि फतेहाबाद के टोहाना के काली माता मंदिर रोड पर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के संचालक बाबा अमरपुरी पर दर्जनों महिलाओं के साथ रेप के आरोप लगे थे। यह सब उस समय उजागर हुआ जब इस से संबंधित दर्जनों वीडियो लीक हुए थे। जलेबी बाबा की अलग-अलग महिलाओं के साथ करीब 120 अश्लील वीडियो सामने आई थी। इससे टोहाना क्षेत्र से साथ प्रदेश भी सन्न रह गया था। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर बाबा अमरपुरी को गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि तांत्रिक बनने से पहले अमरपुरी टोहाना के रेलवे रोड पर जलेबी की रेहड़ी लगाता था। इस वजह से उसे जलेबी वाला बाबा का नाम भी मिला था। जलेबी बाबा के नाम से यह केस देश-प्रदेश में काफी चर्चा में रहा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)