राजस्थान में JJP के हाथ लगी निराशा, पहले ही चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई जननायक जनता पार्टी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 10:20 AM (IST)
चंडीगढ़ : रविवार को चार राज्यों के आए चुनाव के परिणाम में राजस्थान में जेजेपी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जहां जेजेपी ने 19 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर 6 सीटों का दावा ठोंका था। वहीं परिणाम नोटा प्रतिशत से भी कम रहा, यानि 0.14% वोट शेयर। राजस्थान में पहले ही चुनाव में जेजेपी खाता भी नहीं खोल पाई।
बता दें कि हरियाणा में गठबंधन सरकार में जननायक जनता पार्टी (जेपी) को रविवार को घोषित विधानसभा चुनाव परिणामों में राजस्थान में अपनी राजनीतिक शुरुआत में कोई सीट नहीं मिली। राजस्थान में JJP के प्रदर्शन से प्रदेश में गठबंधन के भविष्य पर संशय बढ़ गया है। इससे जेजेपी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि राजस्थान में जेजेपी ने 19 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और कम से कम छह सीटों पर अपनी छाप छोड़ने की उम्मीद की थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य भर में 20 से अधिक रैलियां कीं थी लेकिन फिर भी परिणाम निराशाजनक रहा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)