फरीदाबाद में चलती ट्रेन से उतरना रेलवे कर्मचारी को पड़ी भारी, हाथ-पैर में फ्रैक्चर व चेहरे पर लगी चोट
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 12:04 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में ट्रेन की धीमी रफ्तार को सुरक्षित समझकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश रेलवे कर्मचारी को भारी पड़ गई। इस हादसे में 56 वर्षीय मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वह मद्रास राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री में काम करते हैं और दिल्ली के निजामुद्दीन के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार मनोज कुमार अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी महाकौशल एक्सप्रेस में वह शौचालय जाने के लिए चढ़ गए। तभी ट्रेन चल पड़ी। उन्होंने सोचा कि ट्रेन फरीदाबाद के किसी स्टेशन पर नहीं रुकेगी, लेकिन जब ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गति धीमी हुई तो उन्होंने उतरने का प्रयास किया।
चलती ट्रेन से कूदते समय वह संतुलन खो बैठे और प्लेटफार्म पर गिर गए। इस हादसे में उनके एक पैर में पूरा फ्रैक्चर हो गया, हाथ की हथेली में भी फ्रैक्चर आया और चेहरे पर गंभीर चोटें लगीं। घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायल को सिविल अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जीआरपी पुलिस ने परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी है। घायल मनोज कुमार ने बताया कि यह उनकी गलती थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे गंभीर हादसे हो सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)