जश मर्डर केस: मासूम को इंसाफ दिलवाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 12:28 PM (IST)

करनाल: गांव कमालपुर रोड़ान में 5 साल के जश की हत्या के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। जश को इंसाफ दिलाने के लिए शहर में एक बार फिर से कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें शहर के बुजुर्ग, बच्चे, महिलाओं समेत हर वर्ग के लोग शामिल हुए।

PunjabKesari

कैंडल मार्च में शामिल शहरवासियों ने कहा कि जश को इंसाफ मिलने तक वो आंदोलन करते रहेंगे। कैंडल मार्च में मौजूद संजय गुप्ता ने बताया कि 5 साल के बच्चे की जो निर्मम हत्या हुई है, उस बच्चे को इंसाफ दिलवाने के लिए लोग इकट‌्ठा हुए हैं। लोगों ने विधायक से अपील है कि एक बार स्वयं धरातल पर आएं और इसकी जानकारी ले।

jash murder case after the aunt of the child now two more women arrested

गौर रहे कि गांव के चार वर्षीय बच्चे जश की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  हत्या के मामले में दो और महिला की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में 9 अप्रैल को पहली आरोपी महिला अंजलि पत्नी विकास को गिरफ्तार किया गया था, जिसको अगले दिन पेश अदालत करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static