जाट आरक्षण आंदोलन का 9वां दिन, धरनास्थल पर पहुंचेंगे जाट नेता मलिक

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 12:41 PM (IST)

भिवानी:अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति द्वारा धरना आज 9वां दिन भी जारी है, जहां जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस व सी.आर.पी.एफ. ने शहर व ग्रामीण इलाके में गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही आपको बतां दे कि आज जाट नेता यशपाल मलिक धरनास्थल पर आ रहे है। समिति के जिलाध्यक्ष राजकुमार हडौदी ने कहा कि लोगों का उत्साह बढ़ाने व आगामी रणनीति के बारे में जानकारी देने के लिए आज भिवानी पहुंचेंगे। समिति ने घोषणा करते हुए कहा कि आंदोलन में इस बार युवाओं को आगे आने नहीं दिया जाएगा। जाट नेताओं ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक धरना चलाने के लिए उन्हें प्रशासन का सहयोग जरूरी है।

पुलिस प्रशासन सतर्क
भिवानी में दिए जा रहे धरने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है, जिसके चलते दूसरी तरफ महिला पुलिस ने चौक से गुजरने वाले वाहनों की जांच की। साथ ही साथ उन्होंने कागजात कम होने पर उन वाहनों के चालान आदि भी काटे। महिला 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static