''जाट आरक्षण आंदोलन में धरने पर बैठने वाले युवाओं को नहीं मिलेगी नौकरी''

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 03:04 PM (IST)

कैथल:मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि सरकार सभी जातियों और सभी वर्गों को एक साथ आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जो युवा और बच्चे धरने पर बैठे हैं, की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सरकार द्वारा करवाई जा रही है। जो युवा और बच्चे उस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में पाए जाएंगे उन्हें किसी भी कीमत पर सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट में आरक्षण मामले की पैरवी अच्छे ढंग से कर रही है और जो लोग अब आरक्षण आंदोलन में बैठे हैं वह लोग इनैलो-कांग्रेस पार्टी के हैं। इन दोनों पाॢटयों के नेता लोगों को सरकार के खिलाफ बरगलाने और भड़काने की राजनीति कर रहे हैं लेकिन जनता सब समझ रही है। 

वहीं भाजपा सरकार ने हरियाणा में नौकरी के लिए आवेदन फार्म में जाति का कालम बनाए जाने पर विर्क ने कहा कि हरियाणा में जो नौकरी सरकार द्वारा दी जानी है उनमें जाति का कॉलम इसलिए बनाया है ताकि यह पता चल सके कि किस जाति के कितने लोग नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद के वाइस चेयरमैन मुनीष कठवाड़, अमरेंद्र सिंह खारा व गज्जन सिंह गोङ्क्षबदपुरा आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static