जेसीबी चालक की लापरवाही से टूटे बिजली खम्भे, चपेट में आई दो कारें

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 09:18 PM (IST)

करनाल (विकास मैहला): करनाल सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जेसीबी से टक्कर लगन से सड़क किनारे लगे बिजली के कई खम्भे गिर गए, जिसकी चपेट में दो कारें आ गई। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं, वहीं चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

दरअसल, करनाल काछवा रोड के पास पश्चमी यमुना बाईपास पर खम्भे लगाने का काम चल रहा था, तभी अचानक जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण पहले बिजली क एक खम्बा गिरा और उसके बाद एका-एक करके कई खम्बे और बिजली की तारे सड़क और गाडिय़ों पर जा गिरी।

इस हादसे में दो कारें चपेट में आ गई और एक दो को मामूली चोट आई। हादसे के समय सड़क पर वाहनों की आवजाही कम थी, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के चपेट में आने वाली एक कार सड़क के किनारे खड़ी थी, जबकि दूसरी कार में चालक वहां से निकल रहा था तभी यह हादसा हो गया। वहीं मौके से जेसीबी चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static