जेसीडी के भावी चिकित्सक की जहर निगलने से मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 10:11 AM (IST)

सिरसा(ब्यूरो): पानीपत के गांव नूरवाला में रहने वाले छात्र की सिरसा स्थित ईरा में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगलने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने इस मौत पर संदेह प्रकट किया है। पुलिस ने इस बयान के आधार पर दफा 174 के तहत कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार गांव नूरवाला के राजेश कुमार का पुत्र संजीव कुमार सिरसा स्थित जे.सी.डी में बी.डी.एस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। वह ईरा में एक किराए के फ्लैट में रहता था। फ्लैट में 2 कमरे थे जिनमें संजीव व 3 अन्य छात्र 2 कमरों में रहते थे। 
 

संजीव के साथ उसका सहपाठी रजत रहता था। बीती शाम संजीव गांव से सिरसा आया था और सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगलने से उसकी हालत बिगड़ गई। सुबह करीब 5 बजे संजीव तड़पने लगा तो शोर सुन रजत की आंख खुल गई। उसने संजीव को संभाला और अन्य साथियों को इत्तला दी। एम्बुलैंस को बुलाया गया और जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही संजीव की मृत्यु हो गई। जांच अधिकारी ए.एस.आई महेंद्र कुमार ने बताया कि राजेश कुमार को अपने पुत्र की मौत पर संदेह है और पुलिस भी जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static