बिजली निगम का जेई और एजेंट रिश्वत लेता गिरफ्तार, कनेक्शन देने के एवज में की थी मांग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 10:06 AM (IST)

जींदः हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार को होटल का बिजली कनेक्शन देने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में जेई और एजेंट को गिरफ्तार किया है। एजेंट पर आरोप है कि उसने जेई के कहने पर रिश्वत की राशि ली है।  गांव छात्तर निवासी जैकी उर्फ जोनी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उनका गांव में होटल है। उसके लिए बिजली का कॉमर्शियल कनेक्शन लेना था। इसके लिए उचाना बिजली निगम के जेई गांव बिचपुरी, सोनीपत निवासी सुरेश चंद्र खासा ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया, जबकि कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार प्रतीक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 20 हजार के नोट ड्यूटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर किए हुए दे दिए।

शिकायतकर्ता ने जेई से संपर्क किया तो उसने गांव छात्तर निवासी जयभगवान उर्फ नन्हा से मिलने के लिए कहा। उसने जेई की वॉयस रिकॉर्डिंग भी कर ली। शिकायतकर्ता ने बताए गए स्थान पर जयभगवान को रिश्वत के रुपये सौंपे तो छापामार दल ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static