हिसार में 6 लाख के गहने चोरी...चोरों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 11:51 AM (IST)

हिसार : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां हिसार जिले में चोरों ने दिनदहाड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से करीब 6 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के घरों से सीसीटीवी फुटेज जुट ली। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था। खुद मकान मालिक अपने भट्ठे पर गए हुए थे जबकि उसका बेटा व उसकी पत्नी बाहर गए थे। पीछे से चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
गहनों के साथ कैश भी ले गए चोर
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 13 के रहने वाले श्याम बंसल ने बताया कि वह गांव सुलखणी में चौधरी ब्रिक्स भट्ठे का मालिक है। 19 मई को उसके पिता भट्ठे पर चले गए। सुबह 10 बजे के बाद वह अपनी पत्नी के साथ बाजार चला गया, लेकिन जब वह घर पर आए तो देखा कि एक कमरे की कुंडी टूटी हुई है। इसके बाद घर के अंदर गए तो देखा कि कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से सोने का कड़ा, चूड़ियां, चेन, लोकेट, बालियां जिनका वजन 10 तोले व चांदी के 38 सिक्के व ग्लास, जिनका वजन 1 किलो 100 ग्राम था, गायब मिले। घर में रखे 5 हजार रुपए भी चोर ले गए। श्याम बंसल ने कहा कि उनके घर के बाहर पीपल का पेड़ है। कल सुबह से दो महिलाएं व एक व्यक्ति पूजा करने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि वह पहली बार ही घर के आसपास दिखाई दिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)