कैश न मिलने पर बैंक कर्मियों को बनाया बंधक

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 10:03 PM (IST)

झज्जर (पंकेस): नोटबंदी के बाद कैश लेने के लिए बैंकों के बाहर लाइनें लगने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को ओरियंटल बैंक में शाम को उस समय हंगामा हो गया जब घंटों से लाइन में लगे उपभोक्ताओं को कैश खत्म होने की जानकारी दी गई। इससे उपभोक्ता गुस्सा गए और बैंक कर्मचारियों को बैंक से बाहर नहीं जाने दिया। 


उपभोक्ताओं का कहना था कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता वे कर्मचारियों को बाहर नहीं जाने देंगे। लोगों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना बैंक मैनेजर प्रवीण कुमार ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दयाचंद पुलिसबल के साथ बैंक पहुंचे और उपभोक्ताओं को शांत करवाया। वहीं, बैंक ने भी कैश लेने से वंचित रह गए लोगों के नाम लिखकर उन्हें टोकन जारी कर दिए ताकि टोकन लिए उपभोक्ताओं को शनिवार को कैश दिया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static